बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम केस पीड़ित से दुष्कर्म पर भड़का विपक्ष, कहा- फेल है नीतीश सरकार का इकबाल - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

विपक्ष का कहना है कि बिहार में सरकार का इकबाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

रजेडी विधायक विजय प्रकाश और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

By

Published : Sep 15, 2019, 3:11 PM IST

पटना:मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ठप है. अपराधियों को कानून का तनिक भी भय नहीं रह गया है.

आरजेडी विधायक ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
विपक्ष का कहना है कि बिहार में सरकार का इकबाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि पीड़िता सरकारी तंत्र के खिलाफ एक मजबूत गवाह के तौर पर भी है. जिस तरह से सरकारी तंत्र पर मुजफ्फरपुर मामले में दोष लगे हैं, उस कारण सरकार उसे संरक्षण नहीं दे रही है.

विपक्ष ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने भी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले पर कांग्रेस ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़िता सोने के लिए किसी दूसरे के घर जा रही थी. यानी अभी तक उसके पास सोने का कोई उचित प्रबंध नहीं था. सरकार को इन मामलों में सजगता बरतने की जरूरत है. पीड़िता के साथ दुष्कर्म होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

संबंधित खबर:मानवता शर्मसार: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

क्या है मामला?
दरअसल, शनिवार को बेतिया में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अजांम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी पर सवार दो सगे भाई समेत चार लोगों ने पहले युवती को अगवा किया उसके बाद दुष्कर्म किया. फिलहाल, युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details