बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमो के बयान पर तिलमिलाया विपक्ष, बोला- JDU की पालकी ढोकर सत्ता पर काबिज है BJP - Disaster Management Minister Laxmeshwar Rai

आरजेडी नेता ने सुशील मोदी को अनर्गल बयान देने वाला नेता बताया है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का का कहना है कि बीजेपी जेडीयू की पालकी उठाकर आज तक सत्ता पर काबिज है. भाजपा की राजनीति किस चिज पर खड़ी है, पूरा देश जानता है.

सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 22, 2019, 3:30 PM IST

पटनाः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह की जयंती के बाद पक्ष और विपक्ष आमने-सामने खड़ा है. दरअसल इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बढ़ चढ़कर कृष्ण बाबू की जयंती मनाई. इसी दौरान बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वर्तमान कांग्रेस को लालू का पालकी ढोने वाला कांग्रेस बता दिया. सुशील मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष तिलमिलाया हुआ है.

'हमारी पार्टी हमेशा लालू प्रसाद के साथ खड़ी है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह कहते हैं कि वे सुशील मोदी के किसी भी बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और वह देश और समाज के लिए सोचती है. उनके लिए इस तरह की छोटी बातें कोई मायने नहीं रखती. सदानंद सिंह कहते हैं कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के नाम पर हमारी पार्टी हमेशा लालू प्रसाद के साथ खड़ी है.

बयान देते आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के नेता

'जेडीयू की पालकी उठाकर सत्ता पर काबिज है बीजेपी'
उधर, आरजेडी इस मामले पर सुशील मोदी को अनर्गल बयान देने वाला नेता बताती है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि कांग्रेस अच्छे कामों के लिए पालकी ढो रही है. लेकिन सुशील मोदी किस काम के लिए पालकी ढो रहे हैं, वो बताएं. जहां तक पालकी ढोने का सवाल है तो बीजेपी जेडीयू की पालकी उठाकर आज तक सत्ता पर काबिज है. भाजपा की राजनीति किस चिज पर खड़ी है, पूरा देश जानता है.

सदानंद सिंह, कांग्रेस नेता

सुशील मोदी को मिला जेडीयू का साथ
वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता को जेडीयू का साथ मिल रहा है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय कहते हैं कि सुशील मोदी ने ठीक ही कहा है कि स्वर्गीय श्री बाबू के समय का कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस में काफी बदलाव आ चुका है. कांग्रेस और आरजेडी एक दूसरे को ढोह ही रहे हैं. दोनों दलों की एक दूसरे को ढोने की मजबूरी बन गई है.

लक्ष्मेश्वर राय, आपदा प्रबंधन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details