बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी के लिट्टी चोखा पर विपक्ष ने कसा तंज, नेताओं ने किए ये कमेंट - special state status to Bihar

लोग मोदी के लिट्टी चोखा खाने को बिहार चुनाव से जोड़ रहे हैं. आम से खास के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

sdsdsdsdsdsd
sdsdsdsdsd

By

Published : Feb 20, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 2:34 PM IST

पटना:दिल्ली में लिट्टी चोखा तो मोदी ने खाया, लेकिन विपक्ष ने इसपर तंज कसा है. स्वाद मोदी ने लिया लेकिन सियासी तड़का विपक्ष के नेता लगा रहे हैं. ट्विटर पर एक के बाद एक विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने पीएम मोदी पर चटपटी टिप्पणियां कीं. जाहिर है बिहार में चुनाव है. सवाल यही उठ रहा है कि कहीं ये लिट्टी सियासी तो नहीं.

पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने लिखा "कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार न भुली राउर धोखा"

वहीं तेजस्वी ने भी बधाई संदेश में तंज मारते हुए प्रधानमंत्री से विशेष दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ राहत कोष और आयुष्मान भारत को लेकर मोदी पर तंज कस दिया.

उधर उपेंद्र कुशावाहा कैसे चुप रहते, उन्होंने भी मोदी को बधाई दे दी और लिखा आपको बिहार की याद आई इसके लिए सहर्ष आभार!उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे. विशेष राज्य, विशेष पैकेज, कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान जल्दी से जारी करवा दीजिये.

Last Updated : Feb 20, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details