पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से बजट पेश किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के बजट में महिलाओं के मसले पर विपक्ष ने सदन के अंदर हंगामा किया और वॉकआउट किया.
यह भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विपक्ष ने सदन के अंदर सरकार को घेरा. ग्रामीण विकास विभाग के बजट के दौरान विपक्षी सदस्यों ने महिलाओं का मुद्दा उठाया. विपक्ष का आरोप था कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. महिलाओं को न्यूनतम मजदूरी भी बिहार में नहीं मिल रही है.
महिलाएं नहीं है सुरक्षित
"नीतीश कुमार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. महिला रसोईंया को दैनिक मजदूरी भी नहीं मिलती. महिलाओं का शोषण हो रहा है."- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता
"नीतीश कुमार महिलाओं के हक में कुछ नहीं कर पाए. जीविका दीदी का शोषण हो रहा है. जो महिलाएं मजदूरी करती हैं उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती और बजट सत्र के दौरान सरकार के मंत्री लंबे चौड़े दावे करते हैं."- महबूब आलम, विधायक, भाकपा माले