बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बोले तेजस्वी- लोगों तक मास्क पहुंचाए सरकार - बिहार में बढ़ी चिंता

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने वायरस के प्रति को जागरूकता को लेकर कोई काम नहीं किया है.विधायक और मंत्रियों को वायरस के बारे में कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने सरकार से जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के साथ ही तेजस्वी ने समुचित स्टॉफ की व्यवस्था करने की बात कही.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 4, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:49 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस ने चीन के बाद भारत मे दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार को कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना गया है. कोरोना का मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. इससे निपटने की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.

जागरुकता को लेकर नहीं हुआ कोई काम
कोरोना वायरस का डर बिहार के लोगों को सताने लगा है. आम और खास सब की चिंताएं बढ़ गई हैं. विपक्ष ने भी मुद्दे को गंभीरता से लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरस से निपटने कि तैयारियों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दावा कर रहे हैं कि उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन कहीं भी कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जरूरतमंदो तक मास्क पहुंचाने की अपील
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने वायरस के प्रति को जागरुकता को लेकर कोई काम नहीं किया है.विधायक और मंत्रियों को वायरस के बारे में कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने सरकार से जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के साथ ही समुचित स्टॉफ की व्यवस्था करने की बात कही.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details