बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बोली- सरकार अपना रही है दमनकारी नीति - समान वेतन

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है. इसके दूसरे दिन सदन के बाहर विपक्षी पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दों के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल एकजुट हो गए. लेकिन सभी सदन के बाहर भी अलग-अलग मुद्दे पर ही प्रश्न करते रहे.

winter session of bihar Assembly

By

Published : Nov 25, 2019, 12:24 PM IST

पटना:शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वामपंथी दल, आरजेडी और कांग्रेस एकजुट हो गई. लेकिन सभी विपक्षी पार्टियों ने अपने- अपने मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. जिससे विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई.

विरोध करती कांग्रेस

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरु हो गया है. इसके दूसरे दिन सदन के बाहर विपक्षी पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दे के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल एकजुट हो गए. लेकिन सभी सदन के बाहर भी अलग-अलग मुद्दे पर ही प्रश्न करते रहे. वहीं सदन के अंदर एकसाथ इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात भी की.

प्रदर्शन करते वामदल

विपक्षियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जहां वामदलों ने एनआरसी के मुद्दे पर काफी देर तक नारेबाजी की और कहा कि बिहार सरकार एनआरसी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाये. वामदलों की मांग है कि एनआरसी विरोध के प्रस्ताव को पारित कराया जाए. वहीं आरजेडी के सदस्य नियोजित शिक्षकों को समान वेतन मिले पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा

हंगामा के कारण विधानसभा कार्यवाही हो गई स्थगित
इन सभी के अलावा कांग्रेस के सदस्य रविवार के जनवेदना मार्च में हुए लाठीचार्ज को लेकर काफी नाराज दिखे और इस पर सदन का कार्य स्थगन भी दिया है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए. कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति अपनाकर हमें रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन ये हम होने नहीं देंगे. इन प्रदर्शन के कारण आज विधानसभा कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details