बिहार

bihar

By

Published : Mar 5, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:57 AM IST

ETV Bharat / state

PU को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग पर अड़ा विपक्ष, की जमकर नारेबाजी

बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.

Patna University issue in vidhansabha
विपक्ष की नारेबाजी

पटना:बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को फिर जमकर नारेबाजी की. विपक्षी सदस्यों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की. इस दौरान विपक्ष ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा.

पीयू को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा
आरजेडी सदस्यों का कहना है कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग वर्षों से हो रही है. लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस मुद्दे पर हम कार्य स्थगन लाए हैं और सरकार को घेरने की कोशिश होगी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:दिव्यांग ममता कुमारी ने किया बिहार का नाम रोशन, नेशनल एथलेटिक गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

सरकार पर शिक्षक विरोधी होने का आरोप
शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करो के नारे के साथ भी विपक्ष ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सरकार पर शिक्षक विरोधी होने का आरोप भी लगाया. बता दें आज विधानसभा की कार्यवाही का नौवां दिन है और विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details