बिहार

bihar

By

Published : Mar 5, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:55 PM IST

ETV Bharat / state

दारोगा बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप- सीबीआई जांच की मांग

दारोगा भर्ती और प्रश्न पत्र लीक मामले में विपक्ष ने विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले में विपक्ष ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

bihar vidhansabha
bihar vidhansabha

पटना: दारोगा भर्ती और परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में गुरुवार को विपक्ष ने विधान परिषद के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस मामले में विपक्ष ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की. आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नीतीश सरकार में बहाली प्रक्रिया में कई अनियमितता बरती गई है.

बहाली प्रक्रिया में लगातार धांधली
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि विपक्ष इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग इसलिए कर रहा है कि क्योंकि बिहार सरकार में बहाली प्रक्रिया में लगातार धांधली हो रही है. सरकार सिर्फ रिवेन्यू कलेक्शन प्रोग्राम में जुटी है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:PU को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग पर अड़ा विपक्ष, की जमकर नारेबाजी

राबड़ी देवी भी रहीं मौजूद
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि विपक्ष का हंगामा इसलिए भी था कि प्रश्न पत्र लीक होने के बावजूद आखिर परीक्षा रद्द क्यों नहीं की जा रही है. प्रदर्शन के दौरान आरजेडी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सहित सभी भर्ती में भारी घोटाला हुआ है. प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और कांग्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details