पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी पाटियों के सदस्यों ने शिक्षकों और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. आरजेडी, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से जल्द शिक्षकों की समस्या पर विचार करने की मांग की. बता दें कि बिहार विधानसभा में 25 फरवरी को 2020-21 का बजट पेश किया गया था.
नियोजित शिक्षक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा
शिक्षकों की समस्या को लेकर विपक्षी पाटियों ने बजट सत्र के तीसरे दिन भी विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
विपक्षी पार्टियों ने सदन में किया हंगामा
सत्र के तीसरे दिन आरजेडी, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने शिक्षकों के हड़ताल और उनकी मांगों को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पाटियों के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर शिक्षक विरोधी होने का आरोप लगाया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी और शिक्षकों और बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की बात भी कही.
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया. हालांकि उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार आग्रह किया कि विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर जाकर बैठ जाएं. इसके बाद जो भी मुद्दा है उसे उठाएं, लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने और जमकर हंगामा किया.