पटना:राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Patna) लगातार बढ़ रही है. सिटी में लगातार व्यवसायियों की हत्या से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जिसको लेकर सोमवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एकजुट होकर सिटी बंद करने का आह्वान किया. वहीं, व्यापारियों ने दुकानें बंद करके विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओें के साथ शासन- प्रशासन का विरोध किया और जमकर नारेबाजी भी की. इसके साथ उन्होंने सरकार से व्यवसायियों को सुरक्षा दिये जाने की मांग (Demand to Security for Businessmen in Patna) की.
ये भी पढ़ें- Murder In Patna: पटना में दिनदहाड़े तेल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो दिनों में दो हत्याओं से सनसनी
व्यापारियों के लिए सुरक्षा की मांग: सिटी बंद के दौरान कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों की सुरक्षा की पुरजोर मांग की. इसके साथ व्यवसायियों के कदम से कदम मिलाकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अशोक राजपथ पर आगजनी की और घंटो सड़क जाम की. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, जाप सुप्रीमों पप्पू यादव और कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने व्यापारियों को सुरक्षा दिये जाने की वकालत की.