बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धरना में बोले पटना के उपभोक्ता, 'नए प्रीपेड बिजली मीटर से आ रहा है ज्यादा बिल' - prepaid meter

पटना के बिजली उपभोक्ता नए प्रीपेड बिजली मीटर से परेशान हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि कभी भी बिजली काट दी जा रही है. बिल भी ज्यादा आने लगे हैं. इस मुद्दे पर पटना सिटी में एक दिवसीय धरना का आयोजन भी किया गया.

पटना सिटी
पटना सिटी

By

Published : Sep 13, 2021, 10:10 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा उपभोक्ताओं के लिए नया प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाया जा रहा है. नए प्रीपेड मीटर को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे नए प्रीपेड मीटर का विरोध भी किया गया.

यह भी पढ़ें- बेतिया में लगाया जा रहा है प्रीपेड मीटर, खपत के अनुसार आएगा बिल

इस धरना का आयोजन कांग्रेस, वाम दल और राजद पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर पर किया. जहां राजद नेता बलराम चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग नए प्रीपेड मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि नए प्रीपेड मीटर लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जा रही है. पुराने मीटर की तुलना में प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिल आ रहा है.

शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग में कोई सुनने वाला नहीं है. जिसको लेकर आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से मांग किया गया है कि नए प्रीपेड मीटर को हटाया जाए. नहीं तो आगे भी नए प्रीपेड मीटर के विरोध में आंदोलन तेज होगा.

बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर आवाज को बुलंद किया. सभी ने कहा कि प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. अगर सरकार प्रीपेड मीटर को बंद नहीं करती है, तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें- घरों में लगाए जाएंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, बिल वसूली के झंझट से मिलेगा छुटकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details