पटना: कोरोना वायरस के कारण आम जनमानस पहले से ही धधकती आग में झुलस रही है. अब केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की मूल्यों की बढ़ोतरी कर जनता को मौत के नींद सुलाना चाहती है. यह सरकार सत्ते के नशे में चूर है और पूंजीपतियों की दलाली में जुट गई है.
पटना: डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन - महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
जिले में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की मूल्यों की बढ़ोतरी को लेकर आम जनता और राजद, वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राजद के प्रधान सचिव बलराम चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार जुमलेबाज सरकार है.
लोगों ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर गैस के मूल्य में वृद्धि के बाद अब सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर में वृद्धि को लेकर आम जनता में खासा आक्रोश है. वहीं गैस सिलेंडर के मूल्य में हुए वृद्धि के विरोध में शहीद भगत सिंह चौक के पास आम जनता और राजद वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओ ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बढ़े मूल्य को वापस लेने की बात कही.
आंदोलन करने की कही बात
इस मौके पर राजद के प्रधान सचिव बलराम चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार जुमलेबाज सरकार है. जनता पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही है. वहीं ऊपर से सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि कर जनता को महंगाई की आग में झोक दिया है. वहीं राजद कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को अविलम्ब वापस लिया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. इस दौरान राजद, बामपंथी दलों ने आमलोगों के साथ मिलकर सर पर सिलेंडर गैस, गाड़ी में रस्सी बांधकर और चूड़ी दिखाकर एनडीए सरकार का विरोध किया.