नई दिल्ली: दिल्ली में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने बैठक की. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. दिल्ली के कॉन्स्टिच्यूशन क्लब में बैठक आयोजित बैठक में कुल 9 दलों के नेताओं ने भाग लिया.
बैठक के प्रमुख बिंदु
- चुनाव को लेकर दिल्ली में हुआ मंथन.
- आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी के नेता रहे शामिल.
- सीपीआई से डी राजा भी रहे शामिल.
- लोकतांत्रिक जनता दल से अर्जुन राय, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के भी प्रमुख नेता शामिल रहे.
- बैठक में वर्चुअल चुनाव अभियान में लिमिट लगाने की मांग की गई है.
- ज्ञापन के मुताबिक वर्चुअल मीटिंग और प्रचार अभियान को लेकर चुनाव आयोग का ध्यान केंद्रित कराना बैठक का प्रमुख हिस्सा रहा है.
तैयार किया गया दो पेज का ज्ञापन
क्या बोले कुशवाहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल में कैसे फ्री और फेयर तरीके से बिहार विधानसभा चुनाव कराया जा सके. कोरोना के चलते लोगों की जान खतरे में है, कैसे उनको सुरक्षा दी जाए. इन्हीं मुद्दों पर आज की बैठक में चर्चा हुई है, इन विषयों पर जो हमारी चिंता है. वह हम लोग चुनाव आयोग को बताएंगे. आज शाम चुनाव आयोग के साथ विपक्षी दलों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
दिल्ली से शशांक कुमार की रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग को हम लोग सलाह देंगे कि ऐसा कीजिए, जिससे लोगों की जान भी सुरक्षित रहे और कोरोना काल में चुनाव भी अच्छे से हो जाए. कोरोना काल में चुनाव ना हो इसके पक्ष में हम लोग नहीं है, चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा उसके लिए हम लोग तैयार हैं, कोशिश है कि चुनाव आयोग हम लोगों की सलाह को मान लें.
250 वोटर्स के लिए एक बूथ- कुशवाहा
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोशिश करे कि नंबर ऑफ वोटर्स की संख्या एक बूथ पर कम हो. अगर एक बूथ पर वोटर की संख्या एक हजार है, तो उसी जगह पर चार बूथ बना दिया जाएं और एक बूथ पर 250 वोटर्स हो, ऐसा होगा तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा और लोग अच्छे से वोटिंग भी कर पाएंगे. चुनाव आयोग हम लोग कुछ और भी सुझाव देने वाले हैं.
उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख - उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है, अच्छे से चुनाव की तैयारी कर रहा है, एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और सरकार भी बनाएगा.