बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है! - पुलिस और विपक्षी दल के नेता भिड़े

पटना में मंगलवार को विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की गरमाहट सड़कों से लेकर विधानसभा तक रही. सड़कों पर विधानसभा घेराव को लेकर कार्यकर्ता उग्र हो गए. पुलिस ने लाठीचार्ज की, पानी की बौछारें की. वहीं सदन में पुलिस बिल को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा किया. इस दौरान स्पीकर को चेंबर में ही बंधक बनाए जाने की कोशिश हुई. मामले में कई नेता और पुलिसकर्मी भिड़ गए. कई घायल हुए.

पटना में विपक्षी दलों का हंगामा
पटना में विपक्षी दलों का हंगामा

By

Published : Mar 23, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 7:00 PM IST

पटना: विपक्षी दल की ओर से मंगलवार को दोपहर से लेकर शाम तक जमकर हंगामा हुआ. दिन में विधानसभा घेराव को लेकर डाकबंगला चौक पर हंगामा हुआ. राजद के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की. इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई. वहीं दोपहर से ही बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने पुलिस बिल को लेकर हंगामा किया. शाम होते-होते मामला गरम होता चला गया. विपक्षी दलों के नेताओं ने स्पीकर को बंधक बनाने की कोशिश की. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों के नेता और पुलिसकर्मी भिड़ गए. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

हंगामा बढ़ता देख डीएम, एसएसपी और सिटी एसपी पहुंचे. विधानसभा बीएमपी के जवान भी तैनात किए गए. अध्यक्ष के चेंबर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को दी चुनौती, कहा- 'गोली चलाओ'

दोपहर में सड़क पर गदर
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से मंगलवार को बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर हंगामा हुआ. इस बीच जमकर पथराव भी किया गया और पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी की गईं. बता दें कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आरजेडी ने विधानसभा घेराव की घोषणा की थी. इसको लेकर जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्रित हो गए और विधानसभा की ओर बढ़ने लगे.

तेजस्वी और तेजप्रताप ने भी दी गिरफ्तारी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप भी यहां पहुंचे. तब आरजेडी के नेता उत्साहित हो गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वे हंगामा करते रहे. लोगों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और समर्थकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इस हंगामे की वजह से तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी. हालांकि उन्हें एक घंटे के बाद छोड़ दिया गया.

सड़क पर राजद नेता और पुलिसकर्मी भिड़े

तेजप्रताप ने दिया बयान
तेजप्रताप ने इस दौरान कहा कि मैंने देखा था कि मजिस्ट्रेट ने भी पत्थरबाजी की है. मजिस्ट्रेट ने पहले लाठीचार्ज करने के कहा. पुलिस ने पहले कार्यकर्ताओं को उकसाया था.

चैंबर में स्पीकर को बंधक बनाने की कोशिश

ये भी पढ़ें- विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर विपक्ष का हंगामा, वेल में पहुंचकर की नारेबाजी

शाम में सदन का माहौल गरम
शहर में हुए इस हंगामे और पुलिस की कार्रवाई से विपक्षी दल सदन में आक्रोशित दिखे. विधानसभा में पुलिस बिल के विरोध में विपक्षी दलों ने दोपहर से ही हंगामा करना शुरू कर दिया था. विपक्षी दलों के सदस्यों ने तीन बजे से पहले वेल में पहुंच कर जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के कई सदस्य टेबल पर चढ़कर हंगामा करते रहे और नारेबाजी की. सदन के अंदर तो विपक्ष के नेता हंगामा कर ही रहे हैं, सदन के बाहर भी कुछ वैसा ही माहौल बना रहा.

सदन में हंगामा करते विपक्षी दलों के नेता

स्पीकर के चैंबर के बाहर हंगामा
मामला इतना गरम हो गया कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाने की कोशिश भी की गई. विपक्षी दलों के नेता स्पीकर को उनके चेंबर से निकलने नहीं दे रहे थे. हंगामे को शांत करने पहुंची पुलिस से विपक्षी दलों के विधायक और पुलिसकर्मी भिड़ गए. इस घटना में कई नेता घायल हो गए. मामला जारी है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details