बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हाने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की संकल्पना ही बेमतलब है. उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट साझा करेंगी? क्या समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग करेगी और चुनाव लड़ने के लिए सम्मानजनक सीटों का बंटवारा करेगी?
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: क्यों टली 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक? CM नीतीश कुमार ने बतायी ये वजह
'देश की जनता पीएम मोदी के साथ':बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा हो या गरीब कल्याण योजना, सभी के लिए मोदी सरकार ने काम किया है. यही कारण है कि जनता पीएम मोदी के साथ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जहां तक विपक्षी एकता की बात है तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पहले ही अपने आपको इससे अलग कर लिया है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के नेता साथ आ पाएंगे.
"ये जो पूरी संकल्पना है विपक्षी दलों को एक साथ लाने की, ये बनती हुई फिलहाल तो नहीं दिख रही है. दूसरी बात ये भी है कि देश ने कहीं ना कहीं मन बना कर रखा है और अपोजिशन को भी पता है कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही हैं. ये स्पष्ट है, शायद इसलिए भी साथ आने में विपक्ष को समस्या आ रही है"- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी
क्यों हुई विपक्षी दलों की बैठक स्थगित?: बैठक स्थगित होने की वजह स्पष्ट तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में न तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होने वाले थे और न ही राहुल गांधी आने वाले थे. वैसे भी राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं. ऐसे में बिना कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी के बैठक का कोई मतलब नहीं था. नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस के रिक्वेस्ट पर फिलहाल बैठक स्थगित की गई है, जल्द ही नई तिथि का ऐलान किया जाएगा.