बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से हाहाकार, विपक्ष बोला- राज्य में लागू हो हेल्थ इमरजेंसी - बिहार में कोरोना

देश भर में अब तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, बिहार में भी कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विपक्ष ने सरकार से राज्य में हेल्थ आपातकाल घोषित करने की मांग की है. ताकि मरीजों की सेवा और इलाज सही से हो सके.

हेल्थ इमरजेंसी
हेल्थ इमरजेंसी

By

Published : Apr 23, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:15 PM IST

पटना: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. ताकि मरीजों की संख्या में कमी आ सके. इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या मिल रही हैं. संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए विपक्षी दलों ने अब राज्य सरकार से राज्य में हेल्थ आपातकाल की डिमांड करनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- 'अस्पताल में दौड़ते रहे लेकिन नहीं आए डॉक्टर साहब, मेरे सामने ही दम तोड़ गई मां'

उठाना होगा ठोस कदम
'आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा है. राज्य में जो स्थिति और परिस्थिति बन रही है. वो काफिर भयावह है और लगातार राज्यवासियों पर खतरा मंडरा रहा है. अब तो लाशों के ढेर पर बिहार खड़ा होना शुरू हो गया है. जिस तरह से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, लोगों की जान जा रही है. उधर सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. ऐसे में राज्य में मेडिकल इमरजेंसी के हालात बनते जा रहे हैं. सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू भले ही लगा दिए हो. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है. बिहार में रात में लोग घरों से बाहर ऐसे भी नहीं निकलते हैं. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. राज्य में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर देनी चाहिए.'-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी

प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस नेता

हर जगह परेशान हैं लोग
'जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वो काफी चिंता का विषय बना हुआ है. जिस तरह से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है .लोगों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, दवा भी नहीं मिल रही है, ऑक्सीजन की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है, यहां तक बड़ी संख्या में डॉक्टर के साथ नर्स भी संक्रमित मिल रहे हैं. जो संतोषजनक स्थिति नहीं है. यदि सरकार को कोरोना से सचमुच में लड़ना है, लोगों की जान बचानी है, तो विपक्ष लगातार सरकार के निर्णय को स्वीकार करेगी. इसलिए हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कर रहे हैं. कि बिहार में जो परिस्थिति बनी है, जो संसाधन सरकार के पास उपलब्ध हैं. उसको देखते हुए तत्काल में राज्य सरकार को मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा कर देनी चाहिए और उस दिशा में सरकार को आगे बढ़ना चाहिए.'-प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस नेता

देखें पूरी रिपोर्ट

आंकड़े तोड़ रहे हैं रिकॉर्ड
बता दें कि बिहार में जिस तरह से पिछले 10 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वह काफी चौकाने वाला है. हर दिन जो आंकड़े आ रहे हैं. सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार से विपक्ष ने हेल्थ इमरजेंसी की डिमांड की है. विपक्ष की इस मांग पर सरकार क्या कुछ निर्णय लेगी वह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: आरजेडी की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन

यह भी पढ़ें- औरंगाबादः हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

यह भी पढ़ें- मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले के संक्रमितों की देनी होगी जानकारी- पुलिस मुख्यालय

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details