पटना: जेडीयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाले बयान पर विपक्ष ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरजेडी ने निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के हाथों ब्लैकमेल हो रहे हैं. वहीं हम पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पलटने की आदत है.
नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला, राजद बोला- ख्याली पुलाव पका रही JDU - patna latest news
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल नहीं होने वाले बयान पर आरजेडी विधायक अख्तरुल इमान साहिल ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
'ख्याली पुलाव पका रही जेडीयू'
आरजेडी विधायक अख्तरुल इमान साहिल ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि जेडीयू सिर्फ ख्याली पुलाव पका रही है. बीजेपी इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पूछ भी नहीं रही है. यह सिर्फ मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.
'नीतीश कुमार की अपने बातों से पलटने की आदत'
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की अपनी बातों से पलटने की आदत है. यह कोई नई बात नहीं है. हम प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार अपने नेताओं से पब्लिक का रिएक्शन जानने के लिए बयान दिलवा रहे हैं.