पटना: बिहार उपचुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी और जेडीयू में मंथन का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की टिप्पणी एक बार फिर दोनों पार्टियों में तल्खी पैदा कर रही है. जयसवाल ने उपचुनाव के हार पर कहा कि चुनाव में जेडीयू के कार्यकर्ता भी शामिल थे.
विपक्ष: 'जेडीयू की तिलांजलि देकर रहेगी बीजेपी'
बीजेपी-जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी पर विपक्ष नजर बनाए हुए है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में सामंजस्य अब नहीं रहा. वहीं राजद नेता नीतीश कुमार को आईना दिखाने की बात कर रहे हैं
'जेडीयू और बीजेपी में सामंजस्य अब नहीं रहा'
बीजेपी-जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी पर विपक्ष नजर बनाए हुए है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में सामंजस्य अब नहीं रहा. उपचुनाव में हार के बाद यह तय हो गया है कि जनता का इन पार्टियों से मोह भंग हो चुका है. यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर था. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता पूरी फिल्म दिखाएगी. कांग्रेस नेता का मानना है कि दोनों पार्टियों में दूरियां काफी बढ़ चुकी है.
'उपचुनाव को आधार बनाना चाहती है बीजेपी'
संजय जायसवाल के बयान के बाद राजद नेता नीतीश कुमार को आईना दिखाने की बात कर रहे हैं. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी जेडीयू को तिलांजलि देकर ही रहेगी. बीजेपी उपचुनाव को आधार बनाना चाहती है. उपचुनाव में आए परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि अब नीतीश कुमार का चेहरा धूमिल पड़ने लगा है.