पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्षी दल ने विधानसभा परिसर में सरकार की जल जीवन हरियाली योजना के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ योजना की घोषणा करती है. उसे जमीन पर नहीं उतारा जाता है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन जल जीवन हरियाली योजना पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
आरजेडी विधायक गुलाब यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वृक्षारोपण के नाम पर खजाने को लूट रही है. जल जीवन हरियाली योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है.
'कागजों तक सिमट कर रह गई जल जीवन हरियाली योजना'
आरजेडी विधायक गुलाब यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वृक्षारोपण के नाम पर खजाने को लूट रही है. जल जीवन हरियाली योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर कोई घोषणा करती है तो उसे सही ढंग से क्रियान्वित भी करना चाहिए.
'बढ़ गई हैं अपराध की घटनाएं'
आरजेडी विधायक ने कहा कि राज्य में अपराध, हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. फिर भी सरकार मौन है. सदन में जब जवाब मांगा जाता है तो सरकार जवाब देने से भागती है.