पटना:बिहार में 26 जुलाई से विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Season) शुरू हो रहा है. सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तैयारी को लेकर चर्चा की. पिछले सत्र में पुलिस द्वारा विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के मामले में की गई कार्रवाई से राजद, कांग्रेस और विपक्ष के तमाम नेताओं ने असंतुष्टी जताई.
यह भी पढ़ें-विधायकों से मारपीट मामले में सिपाहियों को बनाया बलि का बकरा, SP पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई: राजद
25 जुलाई को महागठबंधन के दलों की बैठक राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास पर होने वाली है. इस बैठक में 26 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. हालांकि विपक्ष ने पहले ही साफ कर दिया है कि पिछले सत्र में हंगामे के बावजूद वे एक बार फिर जनता के मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाने को तैयार है.
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा, "हम जिस तरह से जनता के मुद्दे सदन में उठाते रहे हैं वैसे ही उठाते रहेंगे. सरकार को जवाब देना होगा. पिछले सत्र में विधायकों के साथ बदसलूकी की गई. उन्हें जूते से मारा गया. इस मामले में स्पीकर ने जो कार्रवाई की है उससे हम संतुष्ट नहीं हैं. कार्रवाई और ज्यादा सख्त होनी चाहिए थी."
राजद नेता ललित यादव ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो पत्र स्पीकर को लिखे थे. उन्होंने बताया था कि जो कुछ पिछले सत्र में हुआ उसे लेकर विपक्ष के सभी विधायक सहमे हैं. जिन लोगों ने इस तरह की हरकत विधायकों के साथ की थी उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. स्पीकर ने जो कार्रवाई की है वह संतोषप्रद नहीं है. विधायकों को भी अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए स्पीकर की कुर्सी तक नहीं जाना चाहिए था."
"25 जुलाई को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की रणनीति तैयार की जाएगी."- ललित यादव, राजद नेता
यह भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, बिहार विधि पदाधिकारी नियमावली-2021 को मंजूरी