विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष पटनाःबिहार विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन आज भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. बीजेपी के सदस्यों 10 लाख नौकरी और तेजस्वी यादव से इस्तीफे के साथ शिक्षकों के मामले को लेकर वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को भी मार्शल आउट कर दिया. बीजेपी के 2 विधायकों को मार्शल आउट के जाने के बाद बीजेपी के विधायक आक्रोशित हो गए और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए विधानसभा पोर्टिको में पहुंचकर धरना पर बैठ गए.
ये भी पढ़ेंःBihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, दो विधायक मार्शल आउट.. BJP का सदन से वॉक आउट
नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर आरोप:सदन से बाहर आए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विपक्ष को बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है. माइक बंद कर दिया जाता है. जब हमलोग 10 खाल शिक्षक की बहाली पर सवाल करते हैं तो उसका कोई जवाब सरकार की ओर से नहीं आता. तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर भी सीएम कुछ जवाब नहीं दे रहे है. हमारी बातें नहीं सुनी जा रहीं हैं. हमारे विधाकों को बेरहमी से घसीट कर बाहर निकाल दिया गया.
"सवाल पूछने पर हमारे विधायकों को बाहर किया जा रहा है. छोटी पार्टियों को बोलने का मौका मिल रहा है. विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा. जब हमलोग बोलते हैं तो कैमरा घूमा लिया जाता है. बीच में ही लाइन काट दिया गया. कल भी यही हुआ और आज भी जैसे ही हमने 10 लाख नियुक्ति पर बोलना शुरू किया हमारी बात को अनसुना कर दिया गया. भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने पर शिक्षकों की नियुक्ति पर सवाल पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रही सरकार"-विजय सिनहा, नेता प्रतिपक्ष
हंगामे के बीच चल रहा मानसून सत्र: आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है और आज बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट भी किया गया है. इससे बीजेपी खेमे में काफी आक्रोश है. बीजेपी सदस्यों के बाहर निकलने के बाद आरजेडी के विधायक अख्तरुल शाहीन की ओर से निंदा प्रस्ताव भी पेश किया गया. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी चिंता जताई और चेतावनी दी. बीजेपी विधायकों को जब मार्शल आउट किया जा रहा था उस समय सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.