बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विपक्षी विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बढ़ाये हाथ - राजद विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद की

बिहार में कोरोना मरीजों में हाहाकार मचा है. मरीजों के परिजन अपने करीबी की जान बचाने के लिए लगातार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. ना तो उन्हें बेड मिल रहा है, और ना ही जान बचाने के लिए ऑक्सीजन. इस बीच विपक्ष के कुछ विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए मोर्चा संभाला है.

विपक्षी विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ
विपक्षी विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ

By

Published : Apr 28, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 12:51 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोनामें लोगों की सहायता नहीं करने की अपनी मजबूरी सोशल मीडिया के जरिए प्रकट की है. इसके पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी किया था और कहा था, हम सरकार को हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं. सरकार बताए कि वह किस प्रकार का सहयोग विपक्ष से चाहती है.

RJD विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ

'लोग मदद मांग रहे हैं, लेकिन वो मदद नहीं कर पा रहे, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ और नहीं है. लेकिन इसके बीच, राजद के सभी 75 विधायक लोगों की मदद के लिए और सरकार को हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार हैं. राजद से जुड़े चिकित्सक नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं. और अब राजद के कई विधायक अपने -अपने फंड से कोविड-19 मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था कर रहे हैं.': तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित

विपक्षी विधायक कोरोना मरीजों की कर रहे हैं मदद
राजद के गोविंदपुर (नवादा) विधायक मोहम्मद कामरान ने अपने विधायक फंड से जिला सदर अस्पताल को 50 बेड उपलब्ध कराए हैं. मोहम्मद कामरान ने नवादा जिले के कोरोना मरीजों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 7250645689 जारी किया है. 'नवादा जिले के कोरोना मरीजों को किसी भी तरह की मेडिकल सहायता देने के लिए और जिले के वे लोग जो लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए इस 7250645689 नंबर पर कॉल किया जा सकता है.': मोहम्मद कामरान, राजद, विधायक

ये भी पढ़ें-पटना: नौबतपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी की कोरोना से हुई मौत

RT-PCR की रिपोर्ट के बिना भी मरीजों का हो इलाज
इधर, गोपालगंज के बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने विधायक मद से एक करोड़ 35 लाख रुपए की अनुशंसा कोरोना में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की है. इसके अलावा अपने वेतन की राशि से ऑक्सीजन के 100 बड़े सिलेंडर की व्यवस्था भी राजद विधायक ने की है. महुआ से राजद के विधायक मुकेश रोशन ने अपने विधायक फंड से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर, 25 आईसीयू बेड, दो वेंटिलेटर मशीन और एक एंबुलेंस के लिए 50 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की है.

राजद के रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कोरोना को लेकर सरकार को पत्र लिखा है. सुधाकर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर यह आदेश देने का अनुरोध किया है कि RT-PCR की रिपोर्ट के बिना भी अगर एचआर सिटी स्कैन में कोरोना की पुष्टि होती है, तो अस्पतालों को मरीज का इलाज करना होगा.

Last Updated : Apr 28, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details