केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू/पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलोंकी पटना में हो रही बैठक को लेकर हमला किया है. उन्होंने इस बैठक को फोटो सेशन करार दिया है और कहा कि कितना भी हाथ मिला लीजिए लेकिन विपक्षी एकता कभी सफल होने वाली नहीं है.
पढ़ें-Patna Opposition Meeting : CM नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू
बोले अमित शाह- 'पटना में चल रहा फोटो सेशन':अमित शाह ने कहा कि विपक्षी एकता अगर सफल हो भी गई तब भी मोदी को हराया नहीं जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि 2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनेंगे. अमित शाह ने कहा कि सारे नेता एक मंच पर आकर संदेश देना चाहते हैं कि हम प्रधानमंत्री को चैलेंज देंगे.
"पटना में फोटो सेशन चल रहा है. विपक्षी एकता कभी संभव नहीं है और हो भी गई लेकिन मोदी को हराना मुमकिन नहीं है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर अमित शाह: बता दें कि अमित शाह 23 जून से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान जम्मू में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक पर जमकर निशाना साधा. साथ ही विपक्षी एकता को असफल करार दिया.
पटना में विपक्षी नेताओं का महाजुटान: दरअसल पटना में विपक्ष के शीर्ष नेताओं की बैठक चल रही है. विपक्षी एकता को मूर्त रूप देने के साथ ही इसका एजेंडा भी तय करना है. बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों का एक साथ आना देश की राजनीति में बड़ी घटना है. यह दीगर बात है कि विपक्ष के अपने-अपने स्वार्थ हैं, जो इस एकता के राह की बड़ी बाधा बन सकती है.