पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया. सदन में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने जमकर हंगामा किया. बिहार विधान परिषद के बाहर भी राजद के नेताओं ने जाली स्टांप घोटाला मामले को लेकर सरकार को घेरा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे मांग की.
विधान परिषद के बाहर जाली स्टांप घोटाला को लेकर RJD कांग्रेस ने किया हंगामा, CM से की इस्तीफे की मांग - बिहार विधान परिषद
जाली स्टांप घोटाले को लेकर राजद के विधान पार्षद सुबोध राय ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग जाली स्टांप का कारोबार कर रहे हैं सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करती बल्की दूसरे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
हाथ पर हाथ रखकर बैठी है सरकार
जाली स्टांप घोटाले को लेकर राजद के विधान पार्षद सुबोध राय ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग जाली स्टांप का कारोबार कर रहे हैं सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करती बल्की दूसरे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. राजद नेता ने कहा कि बिहार में इस सरकार में घोटालों का अंबार लगता जा रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.
ये भी पढ़ेःBihar Assembly Live Update: RJD विधायक द्वारा अंगुली दिखाने पर भड़के विस अध्यक्ष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग
विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि जाली स्टांप घोटाले को लेकर सरकार ने जो कमेटी गठित की है, उसमें ट्रेजरी में काम कर रहे कर्मचारियों को ही जांचकर्ता के रूप में बहाल कर दिया गया है. इससे साफ जाहिर है कि सरकार कहीं न कहीं घोटाले बाजों को बचाना चाहती है. इसलिए हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि आज कार्य स्थगन प्रस्ताव में हम इन्हीं बिंदुओं को लेकर चर्चा करेंगे.