पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक संशय बरकरार है. जहां एक ओर एनडीए, बिहार में चुनाव तय समय पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराने के पक्ष में है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इससे इत्तेफाक नहीं रखता है.
इसके अलावा को-आर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर महागठबंधन में विवाद गहरा चुका है. लेकिन दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 9 दलों के नेताओं ने बैठक कर एकजुटता दिखाने की कोशिश की और चुनाव आयोग को ज्ञापन भी सौंपा.
विपक्षी पार्टियों की बैठक में कांग्रेस की तरफ से शक्ति सिंह गोहिल, सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी, माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, आरजेडी सांसद मनोज झा, पूर्व सांसद शरद यादव के अलावा वीआईपी पार्टी की तरफ से राजीव मिश्रा और हम पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर वर्चुअल रैली का विरोध जताया.
पारंपरिक तरीके से बिहार में चुनाव की मांग
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव का हिमायती है, लेकिन वर्चुअल रैली विकल्प नहीं हो सकता है. इस बात के हिमायती के पारंपरिक तरीके से बिहार में चुनाव कराया जाएं. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में उनकी पार्टी की ओर से प्रतिनिधि भी शामिल हुए. उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि टेक्नोलॉजी के जरिए चुनावी प्रक्रिया को पूरी करना गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित करना है.