पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा इन दिनों अपने सरकारी आवास और उसमे लगे दीमक को लेकर काफी नाराज और परेशान हैं. दरअसल, उनके सरकारी आवास पर दीमकों ने कब्जा कर लिया है. दीमक ने पूरे आवास को गंदा कर रखा है. दीवारों और लकड़ी के बने सामानों को चाट अंदर से खोखला कर दिया है. अपने नये आवास की स्थिति देखकर विजय सिन्हा ने नीतीश और तेजस्वी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार में ही दीमक लग गई है.
आवास में दीमक से परेशान हैं विजय सिन्हा: दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जब से मिला है. उन्हें अपना आवास भी बदलना पड़ा. उन्हें पोलो रोड स्थित आवास में जगह मिली है, लेकिन पोलो रोड स्थित आवास में दीमक लगा हुआ है. दीमक से विजय सिन्हा परेशान दिख रहे हैं.
नीतीश सरकार को घेरा:नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को बार-बार हम सचेत कर रहे हैं कि सत्ता और कुर्सी के लिए बिहार की जनता की गाड़ी कमाई में जिस प्रकार से दीमक लग रहा है आंख मूंद कर मत बैठिए. विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद पर होता है. अब कैसे संवैधानिक पद का निर्माण करेंगे. कहते हैं संविधान खतरे में हैं जबकि संविधान को तो दीमक की तरह चाट रहे हैं.