बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लो जी कर लो बात! बिहार में तो नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास भी दीमक खा गया, बांकी 'आपलोग तो जानबे करते हैं' - ETV bharat news

Bijay Sinha Is Troubled By Termites: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा अपने सरकारी आवास को लेकर काफी नाराज और परेशान हैं. उन्होंने नीतीश और तेजस्वी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार में ही दीमक लग गया है. पढ़ें पूरी खबर....

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 9:41 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा इन दिनों अपने सरकारी आवास और उसमे लगे दीमक को लेकर काफी नाराज और परेशान हैं. दरअसल, उनके सरकारी आवास पर दीमकों ने कब्जा कर लिया है. दीमक ने पूरे आवास को गंदा कर रखा है. दीवारों और लकड़ी के बने सामानों को चाट अंदर से खोखला कर दिया है. अपने नये आवास की स्थिति देखकर विजय सिन्हा ने नीतीश और तेजस्वी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार में ही दीमक लग गई है.

आवास में दीमक से परेशान हैं विजय सिन्हा: दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जब से मिला है. उन्हें अपना आवास भी बदलना पड़ा. उन्हें पोलो रोड स्थित आवास में जगह मिली है, लेकिन पोलो रोड स्थित आवास में दीमक लगा हुआ है. दीमक से विजय सिन्हा परेशान दिख रहे हैं.

नीतीश सरकार को घेरा:नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को बार-बार हम सचेत कर रहे हैं कि सत्ता और कुर्सी के लिए बिहार की जनता की गाड़ी कमाई में जिस प्रकार से दीमक लग रहा है आंख मूंद कर मत बैठिए. विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद पर होता है. अब कैसे संवैधानिक पद का निर्माण करेंगे. कहते हैं संविधान खतरे में हैं जबकि संविधान को तो दीमक की तरह चाट रहे हैं.

भवन निर्माण मंत्री का आवास चमका:उन्होंने कहा कि मेरे आवास के ठीक बगल में भवन निर्माण मंत्री का आवास है. करोड़ करोड़ खर्च हो रहे हैं. आवास के मरम्मत के नाम पर भी बड़ी राशि खर्च हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है और ना सुनने वाला. यह दीमक वाली सरकार पूरे बिहार को चाटने में लग गई है. यहां ना सुनवाई है ना कार्रवाई हो रही है.

"बिहार की सरकार में ही दीमक लग गया है. यह दीमक वाली सरकार पूरे बिहार को चाटने में लगी है. भवन निर्माण मंत्री के आवास में करोड़ करोड़ खर्च हो रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है और ना सुनने वाला है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें:

'Lalu Yadav पर सजा फिर से हो लागू..' सोनिया गांधी को जेल से फोन करने के बयान पर विजय सिन्हा का हमला

Vijay Sinha on Law and Order: 'आपके क्षेत्र में यादवों की हत्या हो रही है.. विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details