बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Bomb Blast: 'बिहार को आतंकवाद का गढ़ बना रहे नीतीश, भागलपुर ब्लास्ट की NIA से हो जांच'- विजय सिन्हा - भागलपुर बॉम्ब ब्लास्ट

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भागलपुर में हुए बॉम्ब ब्लास्ट को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को आतंकवाद का गढ़ बना रहे हैं. उन्होंने कि जानबूझकर बिहार को बारूद के ढेर पर बैठा दिया गया है.

विजय सिन्हा और नीतीश कुमार
विजय सिन्हा और नीतीश कुमार

By

Published : Jun 25, 2023, 1:07 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में हुए बॉम्ब ब्लास्ट को लेकर सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि वोट बैंक के लालच में नीतीश कुमार बिहार के आतंकवाद का चरागाह बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जान बूझकर बिहार को बारूद के ढेर पर बैठा दिया गया है, यही कारण है कि भागलपुर जैसे शहर में अक्सर बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हो रही है और सरकार चुप है.

ये भी पढे़ंःBhagalpur Bomb Blast: भागलपुर के नाथनगर में बम ब्लास्ट, 2 बच्चे घायल

'एनआईए से जांच करवाए सरकार':विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार पूरे बिहार को क्या बना रहे हैं, ये जनता देख रही है और जनता ऐसे लोगों को जवाब भी देना चाहती है. बिहार के कई जिलों में पीएफआई मॉडल सक्रिय है और उसको लेकर राज्य सरकार कोई कारवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि भागलपुर के जो बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हुई है जिसमें एक युवक का मौत भी हुई है, उसको लेकर सरकार को एनआईए से जांच करवाना चाहिए. आखिर किस हालात में बिहार में बड़े बड़े बॉम्ब बनाए जा रहे हैं.

"नीतीश कुमार को कुर्सी प्यारी है और कुर्सी के लिए वो किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, उससे समाज में क्या हो रहा है इसकी उन्हें परवाह नहीं है. सिर्फ और सिर्फ ऐसी घटना को स्थानीय स्तर पर जांच करवाकर कुछ कार्रवाई कर बड़े अपराधी को बचाने का काम कर रहे हैं. बारूद के ढेर पर किस तरह बिहार को रखा जा रहा है, इस पर मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा"-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

भागलपुर बम धमाके में एक की मौतः आपको बता दें कि भागलपुर में बीते शनिवार को बम ब्लास्ट की घटना हुई थी. ये ब्लास्ट नाथनगर के मनोहरपुर इलाके में स्थित एक बगीचे में हुआ, जिसके बाद वहां काफी अफरा- तफरी मच गई है. विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं. भागलपुर में बम विस्फोट की ये घटना कोई पहली बार नहीं है, यहां अक्सर ही बम धमाका होता रहता है. जिसे लेकर विपक्ष अब सरकार पर हमलावर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details