पटनाःबिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक युवक के शव (Post mortem Worker Asked 50 Thousand For Dead Body) को देने के एवज में पिता से 50 हजार रिश्वत मांगने के मामले में नीतीश सरकार की चौतरफा फजीहत हो रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद अबनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने इस मामले पर नीतीश सरकार को घेरा है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 17 वर्षों से बिहार में एनडीए सरकार है. आठ वर्षों से एनडीए की डबल इंजन की सरकार है. फिर भी बिहार का ये हाल है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: '50 हजार दो और बेटे का शव ले जाओ'.. बिहार में लाचार मां-बाप मांग रहे भीख
तेजस्वी यादव ने लिखा कि'17 वर्षों से बिहार में NDA की सरकार है. 8 वर्षों से NDA की डबल इंजन सरकार है. 40 में से 39 लोकसभा सांसद NDA के है. NDA को बिहार एवं बिहारियों से इससे अधिक और क्या चाहिए. जिससे कि चोर दरवाजे से सत्ता में आए जुमलेबाज लोग बिहार से गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार समाप्त कर सके'?
'सुशासन' के दावे पर उठे सवालः आपको बता दें कि तेजस्वी यादव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी इस खबर को ट्वीट करते हुए इसे मानवता को शर्मशार करने वाला बताया है और बिहार सरकार के 'सुशासन' के दावे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मानवता शर्मसार, फिर भी नीतीश कुमार जी का सुशासन का दावा बरकरार'. इस मामले को लेकर सुशासन सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही है. सभी मीडिया संस्थानों ने बिहार की शर्मसार करने वाली इस खबर को प्रमुख्ता से दिखाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई. हालांकि शव देने के बदले गरीब परिजन से 50 हजार मांगने वाले पोस्टमॉर्टम कर्मी ने अपने उपर लगे इस आरोप को गलत बताया है.
25 मई से घर से लापता था युवकःदरअसल, ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव निवासी महेश ठाकुर का मानसिक रूप से विक्षिप्त 25 वर्षीय पुत्र 25 मई से घर से लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे. थाना से जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तब वो सदर अस्पताल पहुंचे और वहां अपने बेटे का शव मांगा, लेकिन वहां मौजूद कर्मी ने शव देने से इंकार कर दिया.