बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष को भाया मांझी का बयान, मिलाया सुर में सुर - कांग्रेस और राजद ने कहा, गरीबों के लिए नहीं है बजट

केंद्र के बजट को लेकर कांग्रेस ने कहा, मांझी ने जो निजीकरण की बातें कही है, वो सही है. वर्तमान सरकार सभी सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है. वहीं राजद ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर राज्यों पर ध्यान दिया गया है. बिहार को कुछ नहीं मिला.

बजट के बारे में बोले विपक्ष के नेता
बजट के बारे में बोले विपक्ष के नेता

By

Published : Feb 1, 2021, 6:55 PM IST

पटनाः आम बजट को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच निजीकरण को लेकर एनडीए के साथी मांझी ने भी सवाल उठाए हैं, तो कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मांझी के बयान को सही ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की संख्या बढ़ायी जा रही है. सब कुछ केंद्र सरकार उद्योगपति के दबाव में कर रही है. ये बात जीतन राम मांझी बखूबी जानते हैं, इसीलिए उन्होंने प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण की बातें कही है.

राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

छोटे तबके के लिए नहीं है बजट
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने मांझी के सुर में सुर मिलाया है. कहा है कि ऐसा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट छोटे तबके के लोगों से लेकर मजदूर किसान किसी के लिए अच्छा नहीं है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव

जहां हो रहे चुनाव, वहां ज्यादा फायदा
राजद विधायक सुदय यादव ने कहा है कि बजट को लेकर जो जानकारी आ रही है. उसके अनुसार जिन राज्यों में चुनाव होना है, उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचाने की बात सामने आयी है. साथ ही बिहार को कुछ नहीं दिया गया है. जबकि बिहार के लोग इस बजट से काफी उम्मीद लगाए रखे थे, कुछ मिला नहीं. कहीं न कहीं फिर से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. कुल मिलाकर देखें तो आम बजट को विपक्ष लगातार निराशाजनक बता कर केंद्र सरकार के निजीकरण के नीति का विरोध करते दिख रहा है.

सुदय यादव, राजद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details