पटनाः आम बजट को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच निजीकरण को लेकर एनडीए के साथी मांझी ने भी सवाल उठाए हैं, तो कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मांझी के बयान को सही ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की संख्या बढ़ायी जा रही है. सब कुछ केंद्र सरकार उद्योगपति के दबाव में कर रही है. ये बात जीतन राम मांझी बखूबी जानते हैं, इसीलिए उन्होंने प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण की बातें कही है.
छोटे तबके के लिए नहीं है बजट
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने मांझी के सुर में सुर मिलाया है. कहा है कि ऐसा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट छोटे तबके के लोगों से लेकर मजदूर किसान किसी के लिए अच्छा नहीं है.