बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हंगामे भरा हो सकता है शीतकालीन सत्र, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी जारी - विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

कांग्रेस संसदीय दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि विपक्ष शीतकालीन सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है. विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 20, 2019, 10:22 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस बार के सत्र में भी हंगामे के पूरे आसार हैं. सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष की ओर से बयानबाजी जारी है. विपक्ष सत्तापक्ष पर यह आरोप लगा रहा है कि जान बूझकर सत्र छोटा रखा गया है. सत्तापक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है.

कांग्रेस संसदीय दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि विपक्ष शीतकालीन सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है. विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है. बिहार में अपराध बढ़ रहा है, इस साल बाढ़ और सूखाड़ दोनों के हालात पैदा हुए, साथ ही पटना में भयानक जलजमाव की स्थिति हुई जो कई हफ्तों तक रही. इन सभी मुद्दों पर सवाल पूछे जाएंगे.

सदानंद सिंह, कांग्रेस

बीजेपी ने किया बचाव
विपक्ष के आरोपों का बीजेपी नेता अरुण कुमार सिन्हा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि शीतकालीन सत्र हर बार छोटा ही होता है. इसमें कुछ नया नहीं है. जहां तक बात है विपक्ष के घेरने की तो जिम्मेदार विपक्ष का काम ही यही है. वह सवाल करें, जवाब मिलेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल सदन चलने दे, सरकार जवाब जरूर देगी.

अरुण सिन्हा, बीजेपी

ऐसा होगा सत्र
इस बार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. सत्र की कार्यवाही सिर्फ 5 दिनों की होगी. पहले दिन सरकार 2019-20 का अनुपूरक बजट पेश करेगी. शीतकालीन सत्र में भी सरकार कई विधेयक पास कराएगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
  • 22 नवंबर(पहला दिन)- वित्तीय वर्ष 2019 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश. शोक प्रस्ताव सदन की कार्यवाही समाप्त कर दी जाएगी.
  • 23 नवंबर- शनिवार होने के कारण छुट्टी
  • 24 नवंबर- रविवार होने के कारण छुट्टी
  • 25 नवंबर- राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य
  • 26 नवंबर- राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य
  • 27 नवंबर- वित्तीय वर्ष 2019 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद विवाद और मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पारित
  • 28 नवंबर- गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा

यह भी पढ़ें:22 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, हारून रशीद की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

वहीं, विधान परिषद में 25 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे जबकि 26 और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और राजकीय कार्य किए जाएंगे. 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2019- 20 का पेश होगा. उस पर वाद-विवाद के बाद उसे सदन से पास कराया जाएगा. 22 नवंबर को छोड़कर सत्र के शेष दिन कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से ही होगी फिर शून्य काल और ध्यानकर्षण भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details