पटना: पिछले कुछ समय से राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार से गैरमौजूदगी विपक्ष पर भारी पड़ रही थी. एनडीए में खटपट की खबरें आ रही थी, लेकिन महागठबंधन के दल इस मुद्दे को भुना नहीं पा रहे थे. विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की भी बेचैनी बढ़ा रही थी.
संक्रांति बाद 'धन्यवाद यात्रा' पर निकलेंगे तेजस्वी, विपक्ष ने पूछा- कब प्रकट हो रहे 'मिस्टर इंडिया' - तेजस्वी यादव राजद
विपक्ष बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलने की तैयारी में है. दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. वहीं, राजद और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मकर संक्रांति के बाद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है.
तेजस्वी दिल्ली से लौटने वाले हैं. उनके आने से पहले विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लग गया है. विपक्ष की ओर से सबसे बड़े दल के रूप में राजद धन्यवाद यात्रा की तैयारी में लगा है. धन्यवाद यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. इस यात्रा के जरिए राजद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर नीतीश सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसका समय पूरा हो रहा है.