बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव में साथ आए विपक्षी दल, यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा - etv news

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में विपक्ष ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में (RJD Support Yashwant Sinha) पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का फैसला किया है.

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 11, 2022, 11:07 PM IST

पटना: बिहार में विपक्षी दलों का महागठबंधन राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एकजुट नजर आ रहा है. महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को समर्थन (Presidential candidate Yashwant Sinha) देने का निर्णय लिया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बीजेपी नीत एनडीए झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम पहले बता देता, तो चीजें अलग हो सकती थीं.

ये भी पढ़ें- महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल: तेजस्वी बोले-7 अगस्त को पूरे बिहार में करेंगे प्रदर्शन

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को महागठबंधन में शामिल सभी दलों की बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उमीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं.

'राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आएंगे. विपक्षी दलों के विधायकों और विधान परिषद सदस्‍यों के साथ वह बैठक करेंगे. हम लोग उनका स्वागत करेंगे. हमलोग राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन कर रहे हैं.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार' : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. कम बारिश के कारण राज्य के अधिकांश जिलों मे रोपनी का कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि पटवन के लिये किसानों को समुचित सुविधा दी जाए.

महागठबंधन का 7 अगस्त को हल्ला बोल: तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में 7 अगस्त को प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना आ रहे हैं. यह कार्यक्रम विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि देश के समक्ष बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी, महंगाई जैसी कई समस्याएं हैं. यदि सरकार इस पर समय रहते धयान नहीं देती है तो स्थिति भयावह हो जाएगी.

बैठक में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ,भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो के सदस्य धर्मेंद्र झा, र्व राज्य सचिव के डी यादव, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय एवं भाकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह एवं आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details