बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष की बयानबाजी गलत, बिहार में पकड़े जा रहे हैं अपराधी, पुलिस भी है एक्टिव- JDU सांसद - बिहार में अपराधी पकड़े जा रहे हैं

जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू दिल्ली रवाना होते से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने दावा किया कि बिहार में जो भी घटनाएं हो रही हैं. उसमें अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उन पर स्पीडी ट्रायल भी चलाया जा रहा है. बिहार में प्रशासन एक्टिव है. हालात इतने नहीं बिगड़े जितने विपक्ष केलोग बयानबाजी कर बता रहे हैं.

सांसद सुनील कुमार पिंटू
सांसद सुनील कुमार पिंटू

By

Published : Jan 27, 2021, 10:54 PM IST

पटनाः जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू आज दिल्ली रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में जहां कहीं भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन एक्टिव है. अपराधी पकड़े जा रहे हैं. हालात इतने नहीं बिगड़े हैं. जितना विपक्ष के लोग बायनबाजी कर रहे हैं.

पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ा है
उन्होंने कहा कि आज भी जो घटना हुई है. पुलिस ने तुरत आरोपी को पकड़ा है. आगे की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इसीलिए अगर विपक्ष में बैठे लोग कुछ बोल रहे हैं तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि अपराध कहीं भी हो सकते हैं. आपसी रंजिश से भी ऐसी घटनाएं होती हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अजफर शम्सी मामला: DIG ने घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- पीड़ित के बयान पर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी

अपराधियों पर चल रहा है स्पीडी ट्रायल
देखना यह है कि पुलिस कितनी तत्परता से काम कर रही है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बच नहीं सकते हैं. यहां अपरधियों को सिर्फ पकड़ा ही नहीं जाता. बल्कि स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा भी दिलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details