पटनाः जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू आज दिल्ली रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में जहां कहीं भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन एक्टिव है. अपराधी पकड़े जा रहे हैं. हालात इतने नहीं बिगड़े हैं. जितना विपक्ष के लोग बायनबाजी कर रहे हैं.
पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ा है
उन्होंने कहा कि आज भी जो घटना हुई है. पुलिस ने तुरत आरोपी को पकड़ा है. आगे की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इसीलिए अगर विपक्ष में बैठे लोग कुछ बोल रहे हैं तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि अपराध कहीं भी हो सकते हैं. आपसी रंजिश से भी ऐसी घटनाएं होती हैं.