बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव के मुद्दे पर विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव, नगर विकास मंत्री को बर्खास्त करने की मांग - राजद के नेता रामचंद्र पूर्वे

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. ये सभी राजधानी में हुए जलजमाव के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग कर रहे हैं.

patna
विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 2:12 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. बाकी दो दिनों की तरह आज भी विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की.

राजद के नेता रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा समेत तमाम विपक्ष दल के नेता नगर विकास मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. ये सभी राजधानी में हुए जलजमाव के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग कर रहे हैं.

बयान देते विपक्ष के नेता

जलजमाव के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन
इस मौके पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजधानी में जिस तरह से जलजमाव की स्थिति पैदा हुई वो कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि सुलतानी आपदा था. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण राजधानीवासियों को इतनी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े-'सचेत हो जाएं नीतीश, महाराष्ट्र की तरह होगा बिहार का हाल'

झूठ बोल रही सरकार- प्रेमचंद्र मिश्रा
कांग्रेस पर लाठीचार्ज के मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. उन्होनें कहा कि हमारे नेताओं से साफ-साफ कहा गया कि आप राजभवन चलकर ज्ञापन दीजिए. लेकिन राजभवन के नाम पर हमें थाना ले जाया गया और 4 लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज किया गया. लेकिन सरकार और प्रशासन लगातार झूठ बोल रही है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details