बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: 'कहां जाएंगे बिहारी?' शिक्षकों की नियुक्ति पर विपक्ष का सरकार पर हमला जारी - ईटीवी भारत बिहार

2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इसको लेकर महागठबंधन सरकार और एनडीए के बीच बयानबाजी जारी है. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान नियुक्ति में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं तो सत्ता पक्ष बीजेपी के वादों को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बयानबाजी
बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बयानबाजी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 2:44 PM IST

देखें वीडियो

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले तेजस्वी यादव ने 2020 विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. बिहार में महागठबंधन की सरकार को 1 साल से अधिक समय हो गया है. 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करने में अभी भी समय लगेगा.

बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बयानबाजी जारी: नौकरी और रोजगार को लेकर बिहार में लंबे समय से सियासत हो रही है, जहां जदयू और राजद के लोग कह रहे हैं कि हमने जो वादा किया था वह पूरा कर रहे हैं और 2025 तक 10 लाख नौकरी हम लोग दे देंगे तो वहीं बीजेपी और एनडीए के घटक दल के नेता कह रहे हैं कि शिक्षक बहाली में भी कई तरह की अनियमितता है. दूसरे राज्यों के लोगों की भी बड़ी संख्या में नियुक्ति किया गया है.

"इसमें बिहार के लोगों के लिया नहीं गया. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को भरा जा रहा है. हमारे बच्चे बाहर भीख मांगे? वोट हमारा और नौकरी दूसरे का, यह नहीं हो सकता है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

"बिहार की सरकार ने दस लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया है और निर्धारित समय के अंदर दस लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी. यह बीजेपी की केंद्र की सरकार नहीं है जो जुमला कहकर निकल जाए. बीजेपी ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. बिहार में काम होता है और काम की बदौलत ही नीतीश कुमार जाने जाते हैं."- हेमराज राम, जदयू प्रवक्ता

"जो शिक्षक बहाली हुआ है, उसमें कितने नियोजित हैं. बताएं कितने दूसरे राज्य के हैं? क्यों दूसरों को भरमाने का काम कर रहे हैं. शिक्षकों की परीक्षा परिणाम में जो ज्यादा अंक लाया वो फेल कर गया और जो कम अंक लाया वो पास कर गया. सरकार नौकरी की बात करती थी और अब उसी में उलझ गई है."- राकेश कुमार सिंह, भाजपा प्रवक्ता

चिराग पासवान ने कही ये बात: वहीं जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 'नीतीश ने बैक डोर से अभ्यर्थियों की एंट्री करवायी है.' साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार इसी तरह के हथकंडे अपनाते हैं.

2 नवंबर को सभी चयनित शिक्षकों को सौंपा जाएगा नियुक्ति पत्र: बिहार सरकार की ओर से सबसे बड़ी वैकेंसी 170000 से अधिक की शिक्षक बहाली की निकाली गई. उसमें से 120000 अधिक का चयन कर लिया गया है. 2 नवंबर को सभी चयनित शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. पांच हजार नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेगे.

ईटीवी भारत बिहार

नौकरी और रोजगार को लेकर लगातार चर्चा:इससे पहले 10000 से अधिक पुलिस कर्मियों के लिए भी गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ था. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार की ओर से कई विभागों में वैकेंसी निकल जाने की तैयारी है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नौकरी और रोजगार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.

दूसरे चरण की बहाली जल्द: नीतीश सरकार की ओर से कैबिनेट में नौकरी और रोजगार के लिए कुछ बड़े फैसले भी लिए गए हैं. शिक्षक और पुलिस में बहाली के लिए बड़े स्तर पर वैकेंसी निकला गया है. शिक्षकों की बहाली पूरी भी हो चुकी है और दूसरे चरण की बहाली भी शुरू होने वाली है. दूसरे चरण में भी 110000 से अधिक शिक्षकों की बहाली होनी है.

महागठबंधन सरकार में नियुक्तियां: महागठबंधन सरकार बनने के बाद कई विभागों में नियुक्तियां की गईं. शिक्षक बहाली में 120336 नियुक्तियां की गईं. वहीं पुलिस विभाग में 10459, स्वास्थ्य विभाग में 9469, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 4325, जल संसाधन विभाग में 1006, पशुपालन विभाग में 477, अल्पसंख्यक विभाग में 183, वन पर्यावरण विभाग में 53 , नगर विकास विभाग में 31 नियुक्तियां की गईं हैं.

इन पदों पर होगी बहाली:आने वाले समय में जो बड़ी वैकेंसी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है उसमें शिक्षक बहाली 110000 पद हैं. वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10000, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक में 534, डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट के 1500 पद शामिल हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने एक लाख 65000 स्वास्थ्य विभाग में बहाली की घोषणा भी कर रखी है.

विशेषज्ञ की राय:विशेषज्ञ एनके चौधरी का कहना है 2014 में नरेंद्र मोदी नौकरी का बड़ा वादा करके सत्ता में आए थे. महागठबंधन की सरकार ने भी नौकरी का बड़ा वादा किया है. दोनों तरफ से नियुक्ति पत्र बांटे भी जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार और बिहार सरकार नौकरी के मुद्दे को भुनाने की कोशिश तो जरूर करेगी. बेरोजगारी देश में बड़े मुद्दों में से एक है. दोनों तरफ से दावे हो रहे हैं.

नियुक्तियों के बावजूद 10 लाख के टारगेट से दूर सरकार: नीतीश सरकार की ओर से शिक्षक बहाली के लिए 170000 से अधिक पदों पर विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन उसमें से केवल 120000 से अधिक की बहाली हुई है. आने वाले समय में 110000 से अधिक शिक्षकों की और बहाली होगी. 75000 पुलिस कर्मियों की बहाली प्रक्रिया भी चल रही है. सूब की नजर स्वास्थ्य विभाग पर भी है, उसमें भी बड़ी बहाली होनी है. लेकिन इन सबको मिला भी दें तो भी 10 लाख पहुंचने वाला नहीं है और अभी तक जितने लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है या बांटा जाने वाला है वह डेढ़ लाख से अधिक नहीं है.

पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment : 'आपसे अच्छे तो बड़े भाई.. आप भी नौकरी यहीं के लोगों को बेच देते', मांझी का CM नीतीश पर तंज

पढ़ें :BPSC Teacher Recruitment की हो उच्चस्तरीय जांच, लैंड फॉर जॉब के तर्ज पर हुआ घोटाला : मांझी


पढ़ें :BPSC Teacher Result: 'ज्यादातर फूलपुर के शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ..' मांझी का मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप

Last Updated : Oct 31, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details