पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. विपक्ष ने सरकार और प्रशासन पर जबरन बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि वरीय पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से सत्ताधारी दल ने बूथ कैप्चरिंग किया है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया.
मतदान में हुई गड़बड़ी पर बोले शिवानंद- वरीय पुलिस अधिकारियों की थी मिलीभगत
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान लखीसराय से जबरन बूथ कैप्चरिंग की खबर आई थी. इस पर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आरजेडी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है.
चौथे चरण के चुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कई गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. लखीसराय से जबरन बूथ कैप्चरिंग की खबर आई. फिलहाल चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आरजेडी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जबरन बूथ कैप्चरिंग करवा रहे थे और लोगों ने पत्रकारों को भी निशाना बनाया. ऐसी घटना राज्य में सुशासन पर सवाल खड़ा करती है.
बीजेपी ने भी की निंदा
बीजेपी ने भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि पत्रकार आम लोगों की आवाज हैं और जो कोई भी ऐसी घटना में शामिल लोग हैं उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के ऊपर आरोप भले ही लगाया जा रहा है. लेकिन बाहुबली कौन है यह सब जानता हैं.