बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिस इंडिया की  रनर अप के साथ Twitter पर फोटो पोस्ट कर घिरे सुमो

फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेंस्टेंट की सेकेंड रनर अप श्रेया शंकर के साथ फोटो डालने पर विपक्ष ने सुमो को आड़े हाथों लिया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 27, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 8:04 PM IST

पटना:फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेंस्टेंट श्रेया शंकर के साथ ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करने को लेकर सुशील मोदी चारो तरफ से घिर गए हैं. इसको लेकर विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने इस ट्वीट को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, तो वहीं राजद ने भी इसे बेशर्मी बताया है.

कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा कि तमाम बातें अपनी बुद्धि और विवेक पर है. जिस तरह से पीएम ने सदन में स्वीकार किया है कि मुजफ्फरपुर की घटना हमारा फेल्योर है. तो अगर मुजफ्फरपुर के एईएस पीड़ित गरीब बच्चों के साथ भी फोटो खिंचाकर ट्वीट करते तो दुनिया भर के लोग तारीफ करते.

सुशील मोदी के ट्वीट पर विपक्ष का बयान

गरीब बच्चों के साथ भी डाल देते फोटो
उन्होंने कहा कि यह तो प्रोटोकॉल है कि लोग उनसे मिलने आएंगे ही. लेकिन गरीब बच्चों के साथ भी फोटो डालते तो लोग सजग होते. उन्होंने कहा कि मिस फेमिना के साथ फोटो डालने के अलावा अगर गरीब बच्चों के साथ फोटो डालते तो बेहतर संदेश जाता.

राजद नेता ने क्या कहा
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी इसी तरह के आदमी हैं. उन्होंने कहा कि सुमो जहां थे 15 वर्ष बाद भी आज वहीं हैं. जबकि जगत प्रकाश नड्डा को देखिए उनके साथ के ही हैं आज वह बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

यह तो बेशर्मी है...
सुशील मोदी बेचैन हैं. भला बताइए कि जिस राज्य के वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं उस राज्य में बच्चे कीड़े-मकौड़ों की तरह मर रहे हैं. लेकिन वह आदमी मिस फेमिना को बधाई दे रहे हैं, शुभकामनाएं दे रहे हैं और फोटो डाल रहे हैं. यह तो बेशर्मी है.

सुशील मोदी का Tweet
बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीटर पर मिस इंडिया के साथ एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद ट्वीटर पर भी लोगों ने उन्हें बुरा भला कहा.

ट्विटर पर क्या बोले लोग

Last Updated : Jun 27, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details