पटना:कोरोना संकट के बीच राज्य के अस्पतालों में बदहाली लगातार देखने को मिल रही हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. गुरुवार को वे पीएमसीएच और एनएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे. इस पर विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
हम, आरएलएपी और कांग्रेस पार्टी ने एक साथ बड़ा हमला बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री की चुटकी ली है. तीनों पार्टी के प्रवक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में निशाना साधा है. साथ ही राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
हम का कटाक्ष
हम प्रवक्ता विजय यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमला बोलते हुए कहां कि संक्रमण के कारण गरीबों की मौत हो रही थी उस समय स्वास्थ्य मंत्री को कोई चिंता नहीं थी. लेकिन जब बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है तब इनकी नींद खुली है. 5 महीने बाद पीएमसीएच और एनएमसीएच निरीक्षण करने जाते हैं यदि शुरू में ही संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सही ढंग से व्यवस्था किए होते तो शायद आज इस तरह की भयावह स्थिति नहीं होती.