बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP नेता की मौत के बाद खुली मंगल पांडेय की नींद, गरीब मर रहे थे तब कहां थे' - health minister mangal pandey

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कोरोना अस्पतालों के निरीक्षण के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार उनको घेरने में लगा हुआ है.

हम प्रवक्ता विजय यादव
हम प्रवक्ता विजय यादव

By

Published : Jul 24, 2020, 1:18 PM IST

पटना:कोरोना संकट के बीच राज्य के अस्पतालों में बदहाली लगातार देखने को मिल रही हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. गुरुवार को वे पीएमसीएच और एनएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे. इस पर विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है.

हम, आरएलएपी और कांग्रेस पार्टी ने एक साथ बड़ा हमला बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री की चुटकी ली है. तीनों पार्टी के प्रवक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में निशाना साधा है. साथ ही राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

हम का कटाक्ष
हम प्रवक्ता विजय यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमला बोलते हुए कहां कि संक्रमण के कारण गरीबों की मौत हो रही थी उस समय स्वास्थ्य मंत्री को कोई चिंता नहीं थी. लेकिन जब बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है तब इनकी नींद खुली है. 5 महीने बाद पीएमसीएच और एनएमसीएच निरीक्षण करने जाते हैं यदि शुरू में ही संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सही ढंग से व्यवस्था किए होते तो शायद आज इस तरह की भयावह स्थिति नहीं होती.

अभिषेक झा, प्रवक्ता आरएलएसपी

बदहाल के बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था- RLSP
वहीं, आरएलएसपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पूरे राज्य के अस्पतालों में बेड की व्यवस्था नहीं है. उसकी चिंता स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. जब बीजेपी नेता की मौत संक्रमण के कारण होती है, तब इनकी नींद खुली है. पीपीई किट पहनकर खानापूर्ति करने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं.

राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस

स्वास्थ्य मंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा- कांग्रेस
पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि दबाव में आकर मंत्री अस्पतालों में भ्रमण करने के लिए जाते हैं. कोरोना काल की विकट स्थिति में सबसे बड़ी भूमिका स्वास्थ्य विभाग की होती है लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया.

बिहार में बढ़ रहा कोरोना
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार हो चुकी है. जबकि संक्रमण से लगभग 20 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 210 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details