पटना:सोमवार को सीएम नीतीश पटना में हुए जलजमाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि जलजमाव के हालातों पर चर्चा के लिए कमिटी बनाई जाएगी या नहीं. विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सीएम पर हमला बोला है. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि सीएम केवल हाई लेवल मीटिंग ही करते रह जाऐंगे.
आरजेडी ने किया वार
बैठक को लेकर आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि जब बिहार में अपराध बढ़ता तो ये यह समीक्षा बैठक करते हैं. लेकिन, होता कुछ नहीं है. इसबार भी समीक्षा बैठक करके वह टाइपपास करेंगे. कोई समाधान नहीं निकलेगा. वह अधिकारियों को बुलाकर चाय-नाश्ता करेंगे और उन्हें बचाने की तरकीब सोचेंगे क्योंकि उनके पास जनता के लिए अब कोई प्लॉन नहीं बचा है.
हम और कांग्रेस ने भी किया कटाक्ष
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि अगर सीएम मीटिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो दोषी हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि यह हाई लेवल मीटिंग नहीं बल्कि हाई लेवल ड्रामा है. जब भी कोई घटना घटती है तो सीएम हाई लेवल मीटिंग की बुलाते हैं. पिछले 15 सालों से वह मीटिंग ही तो कतर रहे हैं.