बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'क्वारंटाइन सेंटर का हवाई सर्वेक्षण करें नीतीश, समस्या के लिए फेसबुक आईडी करें सार्वजनिक' - RLSP spokesperson abhishek Jha

आरएलएसपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जब शासन और प्रशासन के लोग ही घर में बैठना शुरू कर देंगे, तो लोगों को हम कैसे बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल चाल लेते हैं. लेकिन वो उपस्थित नहीं हो पाते हैं.

patna
विपक्ष के नेता

By

Published : May 24, 2020, 6:18 PM IST

पटनाःक्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद पर विपक्ष ने निशाना साधा है. विपक्ष का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के हालात के बारे में अधिकारी सरकार को गलत फीडबैक दे रहे हैं. मुख्यमंत्री को चाहिए कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी के लिए वो हवाई सर्वेक्षण करें, नहीं तो फेसबुक आईडी को सार्वजनिक करके फेसबुक से जानकारी लें.

तीसरे दिन भी सीएम ने की प्रवासी मजदूरों से बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आज तीसरा दिन है. सीएम नीतीश क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के हालात का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ले रहे हैं. इस पर विपक्षी दल सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को जो कष्ट हो रहा है, उसके बारे में अधिकारी सरकार को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह हर जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक हवाई सर्वेक्षण करें. हालात के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहीं के लोगों से संवाद करते हैं, जहां पर उनके अधिकारी प्रयोजित ढंग से व्यवस्था करते हैं. राज्य में जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बने हैं उनमें 99% सेंटरों पर मजदूरों के साथ अधिकारी गलत तरीके से पेश आ रहे हैं. उन सेंटरों पर सही से लोगों को भोजन तक नहीं मिल रहा है. सीएम फेसबुक आईडी सर्वजनिक कर दें और फेसबुक आईडी के माध्यम से अपना फेसबुक लाइव करें, उनको पता चल जाएगा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कहां क्या हालात हैं. नहीं तो मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के नेताओं को अधिकार दे दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर निरीक्षण करें. तो उन्हें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बेहतर होता कि वह हर जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का हवाई सर्वेक्षण करतें.

ये भी पढ़ेंःसरकार को कुर्सी और विपक्ष को चेहरे की राजनीति से फुर्सत नहीं, कौन देखे बिहार- नरेन्द्र सिंह

'अपने आवास से बाहर निकलें सीएम नीतिश'
वहीं, आरएलएसपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, नीतीश कुमार जो लॉकडाउन का सही से पालन कर रहे हैं. देशभर में जब से लॉकडाउन लागू है तब से मुख्यमंत्री जी अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं. लॉक डाउन तो आम जनों के लिए था. लेकिन जब शासन और प्रशासन के लोग घर में बैठना शुरु कर दें तो लोगों को हम कैसे बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल चाल लेते हैं. लेकिन वो उपस्थित नहीं हो पाते हैं. सीएम को चाहिए कि वो हर जिले का हवाई सर्वेक्षण करें और लोगों के हालात के बारे में समीक्षा करें.
अब देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से जन संवाद का फायदा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को कितना मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details