पटना:सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कही जाने वाली बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाई. ऐसे में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन कर सरकार बनाने की ओर बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र के सियासत में आए इस फेर-बदल को बिहार के राजनेता देश के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि सभी को ब्लैकमेल करने वाली बीजेपी की दाल इसबार महाराष्ट्र में नहीं गली. शिवसेना को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी दलों को इसी तरह बीजेपी का विरोध करना चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र के सियासी बदलाव को एक बड़े परिवर्तन का शुभारंभ बताया है.
'महाराष्ट्र में चूक गई बीजेपी'
तारिक अनवर ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार बीजेपी अपनी ब्लैकमेल की राजनीति में चूक गई. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अधिक सीटें मिली थी. जिसके बाद केंद्र और राज्य में शिवसेना को उनके हाथ से कम महत्व दिया गया था. ऐसे में इस बार शिवसेना ने सही फैसला किया है. नीतीश कुमार को भी जल्द ही बिहार के लिए कुछ निर्णय लेना चाहिए.
कांग्रेस नेता तारिक अनवर और आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का बयान यह भी पढ़ें:'प्लेन में बर्थडे' पर हो रही बयानबाजी से भड़की RJD, कहा- बेवजह हाय-तौबा मचा रहा JDU
गैर बीजेपी दलों का स्वागत है- आरजेडी
वहीं, इस मामले पर आरजेडी ने गैर बीजेपी दलों को आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा है कि गैर बीजेपी दलों को तेजस्वी यादव और आरजेडी स्वीकार करेगा. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना ने बीजेपी को पटखनी दी है उससे यह साबित हो गया है कि देश में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है.