पटना: राजधानी पटना में मानसून (Monsoon) आने पर जलजमाव (Water logging) नहीं होगा, सरकार की तरफ से यह दावा किया गया था. नगर विकास मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने मानसून आने से पहले कहा था कि निगम के कार्यों से वह संतुष्ट हैं. शहर में जलजमाव नहीं होगा. नगर विकास मंत्री के दावे के बाद मानसून में कई जगह जलजमाव हुआ.
ये भी पढ़ें-भारी बारिश से बिहार विधानसभा परिसर बना टापू
शहर तो छोड़ दीजिए बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) कैंपस के अंदर भी जलजमाव हो गया. जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्षी दलों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार बहुत कुछ कहती है, लेकिन उनसे होता कुछ नहीं है, क्योंकि ये सरकार अधिकारियों के भरोसे ही चल रही है. अधिकारी जो कुछ कह रहे हैं, उसी के आधार पर सरकार के मंत्री बयान दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर बीजेपी अब बचाव की मुद्रा में आ गई है.
बिहार में मानसून सक्रिय है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति अभी भी बन जा रही है. विधानमंडल कैंपस में भी जलजमाव हो जा रहा है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले पिछले दिन 2 घंटे की बारिश की वजह से विधानमंडल के कैंपस के अंदर जलजमाव की स्थिति बन गई थी.
हालांकि, निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से उन पानी को मशीन लगाकर निकाल दिया गया. लेकिन, विधानमंडल कैंपस में लगे जलजमाव को लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार भले ही कुछ भी दावा कर ले, लेकिन सरकार के दावे के अनुरूप कार्य नहीं होते हैं. विधानमंडल कैंपस में लगे जलजमाव को लेकर भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा है कि जलजमाव नहीं होगा, सरकार हर बार यह कहती है, लेकिन उसके विपरीत कार्य होते हैं.
''सरकार ने इस बार भी कहा था कि शहर में जलजमाव नहीं होगा, लेकिन शहर तो छोड़िए विधानमंडल कैंपस में भी जलजमाव हो गया. इससे पता चलता है कि सरकार के पास कार्य करने की कोई इच्छा शक्ति ही नहीं बची है. यही वजह है कि आज भी हल्की सी बारिश की वजह से शहर और विधानमंडल कैंपस में जलजमाव हो जा रहा है. सरकार को विधायकों को पिटवाने से ही फुर्सत नहीं है कि इस ओर ध्यान दे.''- मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले
ये भी पढ़ें-Patna Rain: चंद घंटों की बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, विधानसभा परिसर सहित कई इलाके जलमग्न
कांग्रेस पार्टी के विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार के वादे हमेशा ही फेल हो जाते हैं. कांग्रेस विधायक ने सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाया है. अधिकारियों को जो कुछ सरकार कार्य देती है, वो अधिकारी कार्य करते नहीं हैं और गलत फीडबैक सरकार को देते हैं. सरकार कई सालों से कहती आई है कि शहर में जलजमाव नहीं होगा. मानसून आने से पहले सरकार पूरी तैयारी कर लेगी, लेकिन वैसा होता नहीं है.