पटना:काफी समय से राज्यसभा में लटका ट्रिपल तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया. इस बिल को राज्यसभा में पारित कराने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी तरफ कई पार्टियों का सदन से वॉकआउट कर जाना और वोटिंग में हिस्सा न लेना भी इस बिल के पास होने की मुख्य वजह रही. वोटिंग का बहिष्कार करने में जेडीयू भी शामिल था. इसको लेकर विपक्ष ने पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
तीन तलाक बिल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सदन में कुछ और कहते हैं और सड़क पर कुछ और. कादरी ने कहा कि इन्हें सदन में वोटिंग करनी चाहिए थी. लेकिन ये सदन से अब्सकांड कर गए. अब्सकांड कर आपने सरकार की मदद की. इससे इनकी दोहरी राजनीति उजागर हुई है.