बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक बिल पर JDU के वॉकआउट पर विपक्ष का निशाना, कहा- दोहरी राजनीति करती है पार्टी

ट्रिपल तलाक बिल के मुद्दे पर जेडीयू ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था. इसको लेकर विपक्ष ने जेडीयू पर निशाना साधा है. कांग्रेस और आरजेडी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार दोहरी राजनीति करते हैं.

opposition-attacked-on-jdu-for-there-stand-on-triple-talaq-bill

By

Published : Jul 31, 2019, 4:56 PM IST

पटना:काफी समय से राज्यसभा में लटका ट्रिपल तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया. इस बिल को राज्यसभा में पारित कराने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी तरफ कई पार्टियों का सदन से वॉकआउट कर जाना और वोटिंग में हिस्सा न लेना भी इस बिल के पास होने की मुख्य वजह रही. वोटिंग का बहिष्कार करने में जेडीयू भी शामिल था. इसको लेकर विपक्ष ने पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तीन तलाक बिल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सदन में कुछ और कहते हैं और सड़क पर कुछ और. कादरी ने कहा कि इन्हें सदन में वोटिंग करनी चाहिए थी. लेकिन ये सदन से अब्सकांड कर गए. अब्सकांड कर आपने सरकार की मदद की. इससे इनकी दोहरी राजनीति उजागर हुई है.

विपक्ष का हमला

राजद ने साधा निशाना
इस मुद्दे पर राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो गुड़ खाएं और गुलगुल्ला से परहेज वाली बात है. या तो आप गुड़ खा लें या गुलगुल्ला से परहेज कर लीजिए.

बता दें कि सदन में जेडीयू लगातार ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रहा था. लेकिन पार्टी ने राज्यसभा में हुई वोटिंग के दौरान वॉकआउट कर दिया. वहीं, राज्यसभा में हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 99 तो विरोध में 84 सदस्यों ने वोटिंग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details