पटना: मंगलवार कोबिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज कुछ अलग था. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना कालमें बिहार में सबसे ज्यादा और अच्छा काम किया हुआ है. अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया. और जमकर निशाना साधा. जिसके बाद विपक्ष ने भी सीएम पर हमला किया.
यह भी पढ़ें- गया: वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
'गलती से माले के इतने विधायक जीत गए'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर भाषण दे रहे थे. भाषण के दौरान मुख्यमंत्री आक्रामक अंदाज में दिख रहे थे. टोका टोकी किए जाने पर मुख्यमंत्री ने एक बार तो भाकपा माले पर हमला बोला तो दूसरी बार एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया.