बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती बेरोजगारी पर विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- लोगों को गुमराह करते हैं पीएम मोदी - pm narendra modi latest news

राजेश राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में धारा 370 तो नहीं है. फिर भी बिहार का विकास नहीं हुआ. यहां तो डबल इंजन की सरकार भी है. फिर ऐसी हालत क्यों है?

बेरोजगारी पर विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल

By

Published : Aug 9, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 3:49 PM IST

पटना:संसद से अनुच्छेद 370 और 35 A खत्म किए जाने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर के युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य विकास की ओर तेजी से दौड़ेगा और अब विकास में कोई बाधा नहीं होगी.

बेरोजगारी पर विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल

बेरोजगारी पर विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल
बेरोजगार के सवाल पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में ही सिर्फ धारा 370 थी. बाकी राज्यों में 370 धारा नहीं है. 5 साल से आप की सरकार है. फिर भी बिहार का विकास नहीं हुआ. यहां पर तो डबल इंजन की सरकार भी है. फिर बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ? इसपर भी पीएम को चर्चा करनी चाहिए.

राजेश राठौर,कांग्रेस प्रवक्ता

'जम्मू-कश्मीर भारत का अंग है और आगे भी रहेगा'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से जीत कर आते हैं. उनके कार्याकाल में उत्तर प्रदेश में कितनी फैक्ट्रियां लगी, वहां के लोगों को कितना रोजगार मिला. पहले उनको यह बताना चाहिए. विकास के नाम पर प्रधानमंत्री सिर्फ औद्योगिक घरानों को ही लाभ पहुंचाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ विकास पुरुष कहलाने में ही विश्वास रखते हैं, न कि विकास करने में. उनके ही कार्यकाल में हर साल देश में विकास गति धीमी होती जा रही है. जीडीपी लगातार गिरता जा रहा है.

विजय यादव, हम, प्रदेश प्रवक्ता

'विकास के नाम पर बेरोजगारी बढ़ाना चाहते हैं प्रधानमंत्री'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला. विजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाकर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ विकास के नाम पर बेरोजगारी बढ़ाना चाह रहे हैं. देश में लगातार युवा बेरोजगार हो रहे हैं और प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन करते हुए रोजगार की बात करते हैं. लेकिन देश में कई उद्योग बंद हो गए जिसके चलते लोग बेरोजगार हो गए. उसपर सरकार का ध्यान क्यों नहीं है?

Last Updated : Aug 9, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details