बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पी चिदंबरम के बेल पर सियासत गरमाई, कांग्रेस बोली- बीजेपी हुई बेनकाब

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि ईडी के पास पर्याप्त सबूत नहीं है. इस वजह से उन्हें जमानत मिल गई. इससे बीजेपी बेनकाब हो गई है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 5, 2019, 3:18 PM IST

पटना: आईएनएक्स मीडिया धन शोधक मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. वहीं, एनडीए बचाव करती नजर आ रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देर सबेर ही सही पूर्व वित्त मंत्री को न्यायालय ने जमानत दे दी है. जिस तरह से कोर्ट ने कहा कि ईडी के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं. इस वजह से उन्हें जमानत मिल गई. इससे बीजेपी बेनकाब हो गई है. आगे आने वाले समय में कोर्ट उन्हें निर्दोष साबित कर देगी.

पी चिदंबरम के बेल पर प्रतिक्रिया

'आवाज उठने लगी है'
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को टारगेट कर जेल भेजने का काम कर रही है. जिस तरह से राजद प्रमुख और हमारे नेता लालू प्रसाद को गलत आरोपों के बल पर जेल में रखा गया है, उसी तरह पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी जेल में डाला गया था. लेकिन अब खुलेआम मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठने लगी है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में महिला से 19.50 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

'सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है'
वहीं, भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा का कहना है कि विपक्ष के लोग तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी शंका जाहिर कर रहे हैं. जिस तरह से पिछले दिनों धारा 370 और राम मंदिर मुद्दे पर फैसला आया, उसके बाद भी विपक्ष इसका श्रेय केंद्र सरकार को दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले उनके स्वतंत्र होते हैं इसमें केंद्र सरकार का कोई दबाव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details