पटना: शीतकालीन सत्र के पांचवा दिन भी विपक्षी सदस्यों के सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू है. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानसभा पोर्टिकों के बाहर जमकर नारेबाजी किया. राजद के प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगारी से परेशान हैं.
एज्या यादव ने कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा और रोजगार के मामले में पूरी तरह से फेल है. इससे युवा काफी परेशान हैं. इस मुद्दा को आज सदन में उठाएंगे. सरकार इन मुद्दों को लेकर आंखे बंद की हुई है. सरकार को इन मुद्दों को लेकर आंख खोलना होगा. हम लोग का काम आईना दिखाना है. सदन में सरकार इन मुद्दों पर जवाब देनी होगी.