बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेंगू के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता बचाने में जुटे हैं नेता

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को एकपक्षीय होकर जलजमाव के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. नीतीश कुमार में थोड़ी भी संवेदना बची होती तो जरूर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते.

पटना

By

Published : Oct 20, 2019, 8:35 PM IST

पटना: बिहार में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ मीटिंग बुलाते हैं. सीएम खुद दोषियों पर कार्रवाई कर सकते थे. वहीं, राजद नेता विजय प्रकाश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी खुद डेंगू से पीड़ित है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार को जलजमाव को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. विगाग के अधिकारी इसकी जांच कर सकते थे. संप हाउस और नाला में कहां गलती हुई. इस मुद्दे पर बैठक करने और कमेटी बनाने की क्या आवश्यकता है? इसमें नीतीश कुमार को एकपक्षीय होकर एक्शन लेना चाहिए था. नीतीश कुमार में थोड़ी भी संवेदना बची होती, तो जरूर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते.

डेंगू पर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

'सरकार सिर्फ सत्ता बचाने में है'
राजद ने भी जलजमाव और डेंगू को लेकर सरकार पर हमला बोली. राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी और जदयू को खुद डेंगू हो चुका है. डेंगू के डंक से वो दोबारा फिर नहीं निकल सकते हैं. अगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और जदयू डेंगू से ग्रसित रहेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि बिहार में 2 हजार से ज्यादा डेंगू के रजिस्टर्ड मरीज हैं. यह सब सरकार की लापरवाही का नतीजा है. सरकार को लोगों को जागरूक करना था. लेकिन सरकार सिर्फ सत्ता बचाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details