बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर बोला विपक्ष- चिट्ठी लिखने से नहीं बनेगा काम, सख्त कानून बनाए सरकार - RJD MLA Vijay Prakash

राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि देश में बेटियों के साथ क्या कुछ हो रहा है? यह सभी देख रहे हैं. केंद्र की सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Dec 8, 2019, 12:37 PM IST

पटना: दुष्कर्म की घटनाएं देशभर में सुर्खियों में है. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं के आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. इससे भयमुक्त माहौल बनेगा.

मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बक्सर, गोपालगंज, समस्तीपुर और दरभंगा में एक के बाद दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी. राज्य में अपराधियों के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है. रविशंकर प्रसाद के चिट्ठी लिखने से कुछ नहीं होगा. एनडीए सरकार छोटे-छोटे मुद्दों पर भी तो कानून में बदलाव कर देती है. इस मुद्दे पर भी कठोर कानून बनाने की जरूरत है.

मदन मोहन झा और विजय प्रकाश का बयान

'सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए'
वहीं, राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि चिट्ठी का बहाना बनाकर केंद्र सरकार मामले को दबाना चाहती है. देश की जनता को केंद्र सरकार दिग्भ्रमित करने में लगी है. सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन देश में बेटियों के साथ क्या कुछ हो रहा है? यह सभी देख रहे हैं. केंद्र की सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बदले की भावना से किया गया न्याय इंसाफ नहीं : सीजेआई

कानून मंत्री के बयान पर राजनीति
बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि इस तरह के मामले की सुनवाई 2 महीने में समाप्त हो जाए. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखेंगे. वहीं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबडे ने न्याय प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया. बोबडे ने कहा कि न्याय प्रक्रिया काफी धीमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details