पटना: राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 17 नवंबर तक कोर्ट सुनाएगा. सुनवाई खत्म होने के बाद से ही कई राजनीतिक पार्टियां जश्न मना रही हैं. इसी मामले पर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
BJP पर विपक्ष का हमला, कहा- राम मंदिर मुद्दे पर कोर्ट पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश - बीजेपी
विपक्ष का कहना है कि राम मंदिर मामले पर जो भी फैसला हो उसे सबको स्वीकार करना चाहिए. लेकिन फैसला आने से पहले बीजेपी की ओर से जश्न मनाकर इस तरह का माहौल बनाना गलत है.
'कोर्ट के ऊपर दबाव बनाना चाह रही बीजेपी'
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर कोर्ट का फैसला जो भी हो उसे खुशी से स्वीकार करना चाहिए. लेकिन भाजपा के नेता सुनवाई समाप्त होने के बाद से ही तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उनके बयान से लग रहा है कि वो कोर्ट के ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं. बीजेपी नेताओं के इस कार्य से देश का महौल बिगड़ सकता है.
'बीजेपी के इस रवैये से फैल सकता है उन्माद'
राम मंदिर मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी के इस रवैये से देश में उन्माद फैल सकता है. कोर्ट के फैसले को सभी को मानना चाहिए. किसी तरह से माहौल नहीं खराब करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इस तरह से जश्न मनाने से समझा जाएगा कि कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.